Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजDecorative Lights Transform Kumbh Mela 8 Crore Investment for Spiritual Experience

आठ करोड़ की 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट महाकुम्भ को करेंगी रोशन

महाकुम्भ नगरी को पहली बार डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। ये लाइट्स श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 21 Nov 2024 07:08 PM
share Share

पहली बार महाकुम्भ नगरी को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। आठ करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट के पोल लगाए जा रहे हैं। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। अधीक्षण अभियंता महाकुम्भ मनोज गुप्ता ने बताया कि महाकुम्भ को भव्य रूप देने के लिए डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल लगाए जा रहे हैं। लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक लाइटों से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी। इस बार अस्थाई के बजाय स्थाई पोल का निर्माण किया गया है, जो महाकुम्भ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी। महाकुम्भ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थाई रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुम्भ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुम्भ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें