समाधान दिवस में पहुंचे डीसीपी गंगानगर
Prayagraj News - हनुमानगंज में समाधान दिवस पर डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण का निर्देश दिया। कुल छह मामले आए, लेकिन मौके पर कोई निस्तारण नहीं हो सका। उन्होंने थाने का निरीक्षण...
हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत में शनिवार को समाधान दिवस पर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत थाने पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का निर्देश दिया।
समाधान दिवस पर कुल छह मामले आए थे, मौके पर किसी का निस्तारण नहीं किया जा सका। डीसीपी ने थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने दफ्तर में दस्तावेजों के रखरखाव, मेस, नव निर्मित बिल्डिंग तथा पार्किंग एवं होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। लंबित विवेचनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। यहां के बाद रिंग रोड के बगल प्रस्तावित कुम्भ मेला पार्किंग स्थल और वाहनों के पार्किंग स्थल तक पहुंचने का रास्ता देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।