दारागंज कमेटी की स्मारिका का हुआ विमोचन
Prayagraj News - प्रयागराज में रामलीला समाप्ति के बाद श्री दारागंज रामलीला कमेटी ने अपनी स्मारिका का 48वां अंक विमोचित किया। इस अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी और अन्य पदाधिकारियों ने प्रभु श्रीराम के...
प्रयागराज। रामलीला समाप्त होने के बाद श्री दारागंज रामलीला कमेटी ने अपनी स्मारिका का विमोचन किया है। महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव यमुना पुरी, कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव व मीडिया प्रभारी तीर्थराज पांडेय आदि पदाधिकारियों ने कमेटी की स्मारिका के 48वें अंक का विमोचन किया। यमुना पुरी ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कमेटी का प्रयास सराहनीय है। इस मौके पर रंजन सिंह, अरविंद पांडेय, अशोक निषाद, ओम प्रकाश चौधरी, हीरालाल यादव, मुन्ना आजाद, गोलू चौरसिया, महेंद्र यादव, पवन यादव, राहुल यादव, विक्कू निषाद, राजा वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।