रसूलपुर में गोशाला की जमीन पर कब्जा, बैठाई जांच
Prayagraj News - रसूलपुर और गौसनगर में दबंगों ने गोशाला की जमीन पर कब्जा कर लिया है और निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इससे गोवंशों के लिए जगह कम हो गई है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने जांच शुरू की है, जिसमें...

रसूलपुर और गौसनगर इलाके में दबंगों ने अब गोशाला की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। इन लोगों ने यहां पर निर्माण शुरू करा दिया, जिसके बाद गोवंशों को ही एक छोटी सी जगह रहना पड़ रहा है। मामले की शिकायत पर प्रशासन ने जांच बैठा दी है। जिसमें प्रशासन, पीडीए और राजस्व के अफसर शामिल होंगे। रसूलपुर गोशाला में पिछले दिनों लोगों ने कब्जा शुरू कर दिया। निर्माण शुरू हुआ और यहां से गोशाला का बोर्ड तक हटा दिया गया। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी के यहां की। जिलाधिकारी ने शिकायत पर जांच समिति गठित की। इसमें सीआरओ कुंवर पंकज, एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह और पीडीए के अफसरों को नामित किया।
डीएम की गठित टीम ने जब राजस्व अभिलेखों से मिलान कराया तो जमीन गोशाला के नाम पर ही दर्ज पाई गई। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि चिह्नाकंन करा दिया गया है। किसने-किसने कब्जा किया है और कब्जेधारकों का पूरा ब्योरा निकालकर सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।