Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyclist Newspaper Vendor Killed by Hydra Vehicle in Naini Accident

समाचार पत्र विक्रेता को हाइड्रा ने कुचला

Prayagraj News - नैनी क्षेत्र में बुधवार को एक हाइड्रा गाड़ी ने 58 वर्षीय समाचार पत्र विक्रेता राजेंद्र प्रसाद प्रजापति को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हाइड्रा चालक को पकड़कर पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 18 Dec 2024 09:34 PM
share Share
Follow Us on

नैनी, हिदुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के आरटी, छिवकी जंक्शन मार्ग पर बुधवार को हाइड्रा गाड़ी ने साइकिल सवार समाचार पत्र विक्रेता को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर नैनी के पत्र विक्रेता समेत रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद लोगों ने हाइड्रा चालक को मौके पर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

नैनी क्षेत्र के चक अभयराम निवासी राजेंद्र प्रसाद प्रजापति (58) समाचार पत्र विक्रेता थे। बुधवार सुबह वह नैनी के मेवालाल बगिया स्थित सेंटर से अखबार लेकर साइकिल से छिवकी रोड पर आरटीओ कार्यालय के समीप जा रहे थे। उसी दौरान हाइड्रा गाड़ी ने उन्हें पीछे से कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद हाइड्रा चालक देवनारायण निवासी नैनी लेबर कॉलोनी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के समाचार पत्र विक्रेता बड़ी संख्या में पहुंच गए। सूचना पर परिवार के लोग भी रोते बिलखते वहां पहुंचे। पुलिस ने मौके की औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेंद्र के इकलौते पुत्र शिवेंद्र प्रजापति समेत पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। शव घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें