Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCyber Fraudster Impersonates SBI Employee Dupes Victim of 96 800

बैंक कर्मचारी बन 96 हजार रुपये ठगे

करेली के एक व्यक्ति को साइबर शातिर ने कॉल कर एसबीआई का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दिया। पीड़ित से 96800 रुपये की ठगी हुई। उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 24 Sep 2024 07:25 PM
share Share

करेली निवासी एक व्यक्ति के पास साइबर शातिर ने कॉल कर अपने को एसबीआई का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर 96800 रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। इस पर पुलिस ने 90 हजार रुपये होल्ड करा दिए। करेली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। करेली निवासी राम सिंह ने तहरीर दी कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया। इसके बाद बैंक खाते की जानकारी ली। क्रेडिट कार्ड लेने के लिए प्रेरित किया। 18 सौ रुपये खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड जारी होने का लालच दिया। शातिर ने रकम भेजने के लिए एक यूपीआईडी दी। रकम भेजने के चंद मिनटों में ही पीड़ित के खाते से 95 हजार रुपये कट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें