वर्क फ्राम होम के चक्कर में 98 हजार की ठगी
Prayagraj News - साइबर ठगों ने करेली की नुजरा अजीम को वर्क फ्राम होम का झांसा देकर 98 हजार रुपये की ठगी की। ऑनलाइन जॉब के लिए टेलीग्राम पर मैसेज आया था, जिसमें निवेश करने को कहा गया था। नुजरा ने साइबर हेल्पलाइन पर...
साइबर ठगों ने करेली की एक महिला को वर्क फ्राम होम का झांसा देकर 98 हजार की चपत लगाई है। करेली निवासी नुजरा अजीम ने करेली थाने में साइबर अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि ऑनलाइन जॉब के लिए उसके पास टेलीग्राम पर मैसेज आया। वर्क फ्राम होम का झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे निवेश करने की बात कही। झांसा दिया कि इससे उसको डबल इनकम होगी। इस दौरान उसके बैंक खातों से 98 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया गया। नुजरा ने तत्काल इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर पर किया। कॉल करने से उसका 80 हजार रुपये होल्ड करा लिया गया। इससे थोड़ी राहत हुई। अब थाने की पुलिस साइबर ठगी के मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।