बैंक खाते से एक लाख रुपये हुए गायब
Prayagraj News - कर्नलगंज के मोहम्मद शमीम के बैंक खाते से एक लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। शमीम ने बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के बाद भी धन निकासी का कोई मैसेज नहीं पाया। जांच में पता चला कि पेटीएम के माध्यम से...
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बाबाजी का बाग निवासी मोहम्मद शमीम के बैंक खाते से एक लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मोहम्मद शमीम ने थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के अनुसार, मोहम्मद शमीम ने बैंक शाखा में मोबाइल को बचत खाते से लिंक कराने के लिए मोबाइल नंबर दिया था। इसके बावजूद मोबाइल को धन निकासी का कोई मैसेज नहीं आया। यहां तक कि मोहम्मद शमीम ने कभी यूपीआई का इस्तेमाल तक नहीं किया। इसके बावजूद अलग-अलग तिथियों में पेटीएम के माध्यम से एक लाख 1880 रुपये निकाल लिया गया। इसकी जानकारी खाता अपडेट करने के बाद हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।