Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyber Fraud 1 Lakh Stolen from Mohammed Shameem s Bank Account in Karnalganj

बैंक खाते से एक लाख रुपये हुए गायब

Prayagraj News - कर्नलगंज के मोहम्मद शमीम के बैंक खाते से एक लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। शमीम ने बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के बाद भी धन निकासी का कोई मैसेज नहीं पाया। जांच में पता चला कि पेटीएम के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 7 Jan 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बाबाजी का बाग निवासी मोहम्मद शमीम के बैंक खाते से एक लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मोहम्मद शमीम ने थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के अनुसार, मोहम्मद शमीम ने बैंक शाखा में मोबाइल को बचत खाते से लिंक कराने के लिए मोबाइल नंबर दिया था। इसके बावजूद मोबाइल को धन निकासी का कोई मैसेज नहीं आया। यहां तक कि मोहम्मद शमीम ने कभी यूपीआई का इस्तेमाल तक नहीं किया। इसके बावजूद अलग-अलग तिथियों में पेटीएम के माध्यम से एक लाख 1880 रुपये निकाल लिया गया। इसकी जानकारी खाता अपडेट करने के बाद हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें