Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCyber Criminals Target Officials Expert Exposes Fraud Attempt

साइबर सेल एक्सपर्ट को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश

साइबर अपराधी मंत्री और आलाधिकारियों को ठगने में सक्रिय हैं। प्रयागराज के साइबर सेल के एक्सपर्ट जयप्रकाश सिंह को ड्रग्स और फर्जी पासपोर्ट भेजने की धमकी दी गई। ठगों को उलझाकर उन्होंने जानकारी निकालने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 08:20 PM
share Share

साइबर अपराधी मंत्री से लेकर आलाधिकारी तक को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। साइबर शातिरों ने प्रयागराज के साइबर सेल में तैनात एक्सपर्ट जयप्रकाश सिंह को भी डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की। मुंबई से ड्रग्स व नकली पासपोर्ट ईरान पार्सल भेजे जाने की धमकी दी। लगभग आधे घंटे तक साइबर एक्सपर्ट ने भी उलझाकर डिटेल निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जयप्रकाश सिंह पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। साइबर सेल एक्सपर्ट जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले उनके मोबाइल पर फोन आया। कॉलर ने पहले कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर बात की और उनके आधारकार्ड पर मुंबई से ईरान फर्जी पासपोर्ट व बम बनाने की सामग्री जाने की जानकारी दी। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम पर संपर्क कराया। ठगों ने पार्सल कैंसिल करने के लिए भेजे गए लिंक पर अपना पता, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट तुरंत भेजने की धमकी दी। जयप्रकाश सिंह लगभग आधे घंटे तक ठगों को उलझाकर उसके जरिए भेजे गए लिंक से उसके सिस्टम में जा पहुंचे और डिटेल खंगालना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही साइबर अपराधी ने फोन काट दिया। जयप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम का मोबाइल पर वीडियो बनाया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें