Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyber Criminals Cheat Two Residents of the City Out of 1 64 Lakh

साइबर अपराधियों ने दो लोगों से ठगे 1.64 लाख रुपये

Prayagraj News - साइबर अपराधियों ने शहर के दो लोगों से 1 लाख 64 हजार रुपये की ठगी की है। करेली के जैद हसन को टेलीग्राम पर ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का झांसा दिया गया, जबकि विवेक सिंह के खाते से पैसे ट्रांसफर किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 31 Dec 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों ने दो लोगों से ठगे 1.64 लाख रुपये

साइबर अपराधियों ने शहर के दो लोगों से एक लाख 64 हजार रुपये की ठगी की है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। करेली के गौस नगर निवासी जैद हसन को 22 दिसंबर को टेलीग्राम एप के माध्यम से ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर मुनाफे का झांसा दिया गया। जैद ने 88 हजार 626 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया। इसके बाद और रुपये की मांग की गई। इस पर जैद को साइबर ठगी का पता चला। उधर, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के चर्चलेन निवासी विवेक सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 16 से 25 दिसंबर तक दस दिन के अंदर 75 हजार 777 रुपये बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए। बैंक की ओर से धननिकासी का विवेक सिंह के मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया। विवेक सिंह का कहना है कि न तो किसी अनजान नंबर से फोन आया और न ही किसी तरह की जानकारी किसी से साझा की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें