कैबिनेट मंत्री नंदी के सीए से 2.08 करोड़ की ठगी में पांच बदमाश गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के सीए से 2.08 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 14 एंड्रायड मोबाइल फोन, 10 एटीएम कार्ड और 10 सिम कार्ड...
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के सीए से मंत्री के बेटे की व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर 2.08 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले पांच साइबर शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 14 एंड्रायड मोबाइल फोन, 10 एटीएम कार्ड और 10 सिम कार्ड बरामद हुआ है। इस मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने 12.22 लाख रुपये फ्रीज कराया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को सिविल लाइंस में रविवार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनमें दिव्यांशू निवासी तिलक नगर, थाना कंकणबाग पटना (बिहार), पुलकित द्विवेदी निवासी खंडेरायपुर बगली पिजारा रानीपुर, मऊ, संजीव कुमार निवासी वीरपुर मकरूका भोजीपुरा, बरेली, सुरजीत सिंह निवासी इटउआ धुरा बहेड़ी, बरेली और विजय कुमार निवासी इंडिया बीरम नंगला नवाबगंज, बरेली शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि हम लोग टेलीग्राम के माध्यम से बाहरी देशों में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं। हमारा गिरोह दो स्तर पर काम करता है। पहले स्तर पर दूसरे देशों में बैठे शातिर भारत के लोगों से विभिन्न प्रलोभन देकर संपर्क करते हैं। निवेश, ऑनलाइन गेमिंग के अलावा डिजिटल अरेस्ट, बड़े बिजनेसमैन/नेताओं की फर्जी व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर ठगी करते हैं।
वहीं दूसरे स्तर पर भारत में बैठे एजेंट विभिन्न राज्यों के लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनके नाम से चालू बचत खाता खुलवाते हैं। इसके बाद खाते से संबंधित चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि लेकर ओटीपी फॉरवर्ड एप को संबंधित बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले फोन में इंस्टॉल करते हैं। इससे बैंक द्वारा ट्रांजेक्शन के दौरान आने वाली ओटीपी साइबर ठगों के पास पहुंचती है। इसके बाद शातिर साइबर ठगी में खाते का इस्तेमाल करके उनमें रकम मंगाते हैं। इसके बाद क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से भारत में बैठे एजेंटों को उनका कमीशन दे देते हैं। गिरफ्तारी व अपनी पहचान गोपनीय रखने के लिए आरोपी वीपीएन और आईपी बाउंस कराने जैसी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, आरक्षी लोकेश पटेल, रणवीर सिंह सेंगर, अतुल त्रिवेदी, प्रदीप कुमार यादव, रूप सिंह, अनुराग यादव और अभिषेक यादव शामिल रहे।
यह था मामला
कैबिनेट मंत्री नंदी के सीए को अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से मंत्री के बेटे की डीपी लगाकर मैसेज किया जाता है कि मैं एक मीटिंग में हूं और एक बिजनेस डील फाइनल कर रहा हूं। इसके लिए कुछ एकाउंट नंबर भेज रहा हूं। इसमें रकम भेज दो। बताए गए खाते में सीए ने तीन बार में 2.08 करोड़ रुपये स्थानांतरित कर दिए थे। बाद में जब मंत्री के बेटे से बात की तो ठगी का पता चला। इसके बाद साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।