Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCunning Thieves Steal 50 000 Rupees from Bank Manager in Shahganj

रुपये गिरे बताकर शाखा प्रबंधक के 50 हजार उड़ाए

Prayagraj News - शाहगंज में ठगों ने एसबीआई लाइफ के शाखा प्रबंधक राजित पाल से 50 हजार रुपये भरा बैग चुरा लिया। जब वह अपनी कार के पास रुपये गिरने की बात सुनकर देखने लगे, तब ठग ने उनका बैग चुरा लिया। बैग में रुपये,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 14 Dec 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on

शाहगंज में शातिर ठगों ने एक शाखा प्रबंधक की कार के पास रुपये गिरे बताकर उनका 50 हजार रुपये से भरा बैग गायब कर दिया। कौशाम्बी निवासी राजित पाल एसबीआई लाइफ में शाखा प्रबंधक हैं। उन्होंने शाहगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह प्रीतमनगर में रहते हैं। शनिवार सुबह घर से कार लेकर कार्यालय जाने के लिए निकले थे। रास्ते में शाहगंज थाने के पास एक युवक पहुंचा और बोला कि उनके रुपये गिर गए हैं। राजित पाल अपने साथी के साथ कार से उतरकर देखने लगे। इस बीच शातिर ने उनका रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में 50 हजार रुपये, टैबलेट और जरूरी कागजात थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें