सनम पुरी के गानों पर आज थिरकेंगे भावी टेक्नोक्रेट्स
Prayagraj News - प्रयागराज के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में 'एफरवेसेंस' उत्सव का तीसरा दिन। प्रसिद्ध गायक सनम पुरी की प्रस्तुति होगी। शनिवार को फैशन शो, समूह नृत्य और 'इनॉवेशन' नामक स्टेज प्ले का आयोजन हुआ। ऑल...
प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘एफरवेसेंस के तीसरे दिन रविवार को प्रसिद्ध गायक सनम पुरी और उनकी टीम प्रस्तुति देगी। शनिवार को फैशन शो, समूह नृत्य की धूम रही। अला मोड फैशन शो में प्रतिभागियों ने फैशन, शैली और आधुनिक ट्रेंड्स का शानदार प्रदर्शन किया। इनोवेशन नामक एक स्टेज प्ले का आयोजन भी किया गया। जिसमें हास्य, ड्रामा और दिलचस्प अभिनय ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। प्रोनाइट का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें ऑल इंडिया परमिट (एआईपी) बैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। डीजे नाइट भावी टेक्नोक्रे्टसों ने जमकर धमाल मचाया। छात्रों ने संगीत की धुन पर थिरकते हुए महोत्सव का आनंद लिया। रविवार को कार्यक्रम का अंतिम दिन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।