Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCultural Evening at Prayagraj Junction Holi of Flowers Celebrated

प्रयागराज जंक्शन पर खेली फूलों की होली

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फूलों की होली खोली गई। जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी और चेतना जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में गणेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 23 Dec 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार शाम को सांस्कृति संध्या कार्यक्रम में फूलों की होली खोली गई। एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। गणेश वंदना के बाद भजन की प्रस्तुति हुई। डीआरएम हिमांशु बडोनी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। मुख्य अथिति जीएम उपेन्द्र चंद्र जोशी ने कहा कि भारतीय रेलवे महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को शानदार, सुखद और यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। सात नवंबर से प्रयागराज जंक्शन पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से सांकृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए विद्युत विभाग के कलाकारों ने ‘प्लास्टिक को हटाना है, पर्यावरण को बचाना है नाटक प्रस्तुत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें