Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCultural Evening at Prayagraj Junction for Mahakumbh Rail Festival 2025

प्रयागराज जंक्शन पर वाद्ययंत्रों से कलाकारों ने समां बांधा

Prayagraj News - महाकुम्भ रेल महोत्सव 2025 के तहत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा प्रस्तुतियों में गायन और वाद्य यंत्रों का समावेश था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 29 Nov 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ रेल महोत्सव 2025 के तहत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से राकेश जायसवाल, मीरा जायसवाल, धर्मेन्द्र, बृहस्पति पांडेय और रुपाली जैन ने प्रस्तुतियां दीं। रंजीत सिंह, आकाश कुमार, अनिल कुमार और शैलाग्य सिन्हा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाद्य यंत्रों से समा बांध दिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव गुप्ता एवं महिला कल्याण समिति प्रयागराज की अध्यक्ष निधि बडोनी भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का मंच संचालन मिथलेश कुमार ने किया।

रेल महोत्सव में भाग लेने के लिए आवेदन करें

मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि महाकुम्भ रेल महोत्सव-2025 में गायन, नृत्य और काव्य पाठ में रुचि रखने वाले प्रतिभागी बनने के लिए अपनी कला का वीडियो क्लिप रंजीत सिंह (मोबाइल नंबर 9335577217) को व्हाट्सएप पर अथवा ईमेल welfarencr2490@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के हित अनुभाग कक्ष संख्या 46 में जमा कर सकते हैं। सांस्कृतिक टीम स्क्रीनिंग के बाद सांस्कृतिक संध्या में में आमंत्रित करेगी। कार्यक्रम में सहभागिता का आवेदन व्यक्ति, समूह, शैक्षिक संस्था, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय की ओर से किया जा सकता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रेल विभाग की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें