आधार फॉर्म पाने के लिए सुबह से लंबी कतार
Prayagraj News - प्रयागराज के प्रधान डाकघर में आधार संशोधन और नवीनीकरण के लिए भीड़ बढ़ रही है। फॉर्म की कमी के कारण कई लोग निराश होकर लौट रहे हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले। बुधवार को आधार केंद्र पर भारी...

प्रयागराज, संवाददाता। प्रधान डाकघर में आधार संशोधन और नवीनीकरण कराने वालों की रोजाना भीड़ जुट रही है। फॉर्म नहीं मिल पाने के कारण कई लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों को अधिक परेशानी हो रही है। बुधवार को प्रधान डाकघर के आधार केंद्र पर भारी भीड़ रही। बहुत से लोग आधार में संशोधन कराने पहुंचे थे, तो वहीं कई लोग नया आधार बनवाने के लिए आए थे।
सुबह 11 बजे प्रधान डाकघर आधार केंद्र पर कौशाम्बी के अमित केसरवानी दो बच्चों को लेकर आधार अपडेट कराने पहुंचे थे। फॉर्म नहीं मिल पाने के कारण घर को लौट गए। वहीं पर बमरौली के आसिफ ने बताया कि आधार में फिंगर प्रिंट अपडेट कराना था। देर से पहुंचने के कारण फॉर्म नहीं मिल सका। नारीबारी के संतोष कुमार ने बताया कि आधार में फोटो अपडेट कराने आए थे। केंद्र पर भारी भीड़ के चलते नहीं हो पाया है। केंद्र पर पहुंचे फाफामऊ के मनोज केसरवानी ने बताया कि मंगलवार को लाइन में लगकर फॉर्म लिया था। भीड़ अधिक होने से संशोधन नहीं करा पाए। बताया कि आधार में पता बदलवाने के लिए सुबह से लाइन में लगे हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि आधार के लिए तीन काउंटर खोले गए हैं। प्रतिदिन 150 फॉर्म वितरित किए जाते हैं। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।