Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCremation ground will not allow cemetery to be built Sanjay Singh

श्मशान घाट को नहीं बनने देंगे कब्रिस्तान : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि श्मशान घाटों को कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे। कोरोना काल में बड़ी संख्या में मौत हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 21 May 2021 04:13 AM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि श्मशान घाटों को कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे। कोरोना काल में बड़ी संख्या में मौत हो रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी जरूरतमंदों को शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए नि:शुल्क लकड़ियां देगी।

आप सांसद ने गुरुवार शाम दारागंज घाट से नि:शुल्क लकड़ी देने की शुरुआत भी की। सांसद ने एक हजार कुंतल लकड़ी दाह संस्कार के लिए आप की जिला इकाई को दिया है। लखनऊ से प्रयागराज आए आप सांसद ने श्मशान घाटों में बड़ी संख्या में दफनाए जा रहे शवों पर प्रदेश सरकार की जमकर खिंचाई की।

सांसद ने कहा कि प्रयागराज के श्मशान घाटों पर दफन किए गए हजारों शव प्रदेश सरकार की नाकामी साबित करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि संकट के समय यहां लकड़ियों की कालाबाजारी हुई। लकड़ियों की अभाव में गरीब परिवार शवों का अंतिम संस्कार नहीं कर पाए तो मजबूरी में दफनाना पड़ा। अब इन शवों पर जानवर हमले कर रहे हैं।

सांसद ने दावे के साथ कहा कि मसुबीत में आम आदमी पार्टी मजबूर लोगों की मदद करेगी। दारागंज, फाफामऊ और अरैल घाट पर दाह संस्कार के लिए जरूरतमंद लकड़ियां एक फोन कॉल पर ले सकते हैं। लकड़ियों के लिए संजय सिंह ने सांसद निधि से एक लाख रुपये दिए है।

दारागंज घाट पर लक़ड़ी दान देने के आप के प्रदेश सहप्रभारी अशरफ नदीम, महासचिव दिनेश सिंह पटेल, सचिव शिमलाश्री, अंजनी मिश्रा, प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य अरविंद त्रिपाठी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के महासचिव संजय पांडेय, जिला महासचिव सर्वेश यादव, जिलाध्यक्ष अल्ताफ अहमद, जिला महिला सोशल मीडिया प्रभारी पल्लवी मालवीय आदि साथी उपस्थित रहें l

लकड़ी के लिए इन नंबरों पर करें फोन

अरैल घाट : अल्ताफ अहमद 9935959058

दारागंज : सर्वेश यादव 9616701644

फाफामऊ : संजीव मिश्रा 9792118833

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें