Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCow Smuggler and Block Head Charged for Demanding Extortion of 5 Lakhs in Naini Jail Case

जेल में बंद ब्लॉक प्रमुख के गुर्गों ने मांगी रंगदारी, केस दर्ज

Prayagraj News - शहाबपुर गांव के अनिल कुमार ने शिकायत की कि कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर और उसके गुर्गों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपियों ने धमकी दी और फायरिंग की। नवाबगंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 30 Aug 2024 06:38 PM
share Share
Follow Us on
जेल में बंद ब्लॉक प्रमुख के गुर्गों ने मांगी रंगदारी, केस दर्ज

नवाबगंज (प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। नैनी जेल में बंद गो तस्कर और कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर और उसके गुर्गों के खिलाफ पांच लाख की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है। नवाबगंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

शहाबपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने नवाबगंज पुलिस को तहरीर दी है कि वह 10 मई 2024 की शाम पांच बजे कौड़िहार बाजार से घर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में कौड़िहार हाईवे के पास सोनू सिंह यादव निवासी ग्राम कटरा कौड़िहार व राधेश्याम यादव निवासी ग्राम टिकरी बाइक से आए और ओवरटेक कर रोक लिया। सोनू ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए धमकी दी। कहा, मेरे खिलाफ मुकदमा लिखाए हो, तुम जानते नहीं कि मेरा मिलना जुलना जेल में मुजफ्फर भाई से है। आजकल उनके लिए गुंडा टैक्स और रंगदारी मैं ही वसूलता हूं। मुजफ्फर भाई ने कहा कि पांच लाख रुपये की रंगदारी दे दो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। पीड़ित ने इतनी रकम रंगदारी के तौर पर देने से इनकार किया। इस पर राधेश्याम ने तमंचे से अनिल कुमार पर फायर किया लेकिन जमीन में गिरकर अनिल किसी तरह जान बचाई। उसके बाद सोनू यादव ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि रुपये पहुंचा देना वर्ना आज तो बच गए, दोबारा नहीं बचोगे। तहरीर के आधार पर नवाबगंज पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख मो.मुजफ्फर निवासी चफरी, सोनू सिंह यादव व राधेश्याम यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्जकर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें