महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या प्रकरण की सुनवाई आज
प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले की सुनवाई मंगलवार को जनपद न्यायालय में होगी। कोर्ट ने दूसरे गवाह रवींद्र पुरी की गवाही को पूरा करने का आदेश दिया है। आरोपित आनंद गिरि, आद्या प्रसाद...
प्रयागराज विधि संवाददाता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले के विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को जनपद न्यायालय में होनी है। कोर्ट ने मुकदमे के दूसरे गवाह रवींद्र पुरी की गवाही और जिरह समाप्त कर दिया था लेकिन पिछली तारीख पर आरोपितों के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि मुकदमे के दूसरे गवाह रवींद्र पुरी की गवाही और जिरह अभी शेष है। उसको पूरा करने के बाद ही तीसरे गवाह को कोर्ट में बुलाया जाए। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए फिर से रवींद्र पुरी को गवाही दर्ज कराने के लिए तलब किया है। महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित आनंद गिरि, आद्या प्रसाद और उसका बेटा संदीप तिवारी चित्रकूट जेल में निरुद्ध है। मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश अंजू कनौजिया के न्यायालय में विचाराधीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।