Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCouple Faces Legal Action for Fake Marriage Certificate in Prayagraj

फर्जी विवाह प्रमाण पत्र लगाने वाले एक और दंपती पर एफआईआर

प्रयागराज में दंपती प्रीति और भूपेंद्र के खिलाफ फर्जी विवाह प्रमाण पत्र के आरोप में केस दर्ज किया गया है। दंपती ने हाईकोर्ट में सुरक्षा अनुतोष की याचना की थी, जिसमें फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 20 Nov 2024 07:22 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। फर्जी विवाह प्रमाण पत्र लगाकर दंपती सुरक्षा अनुतोष की याचना करना दंपती भारी पड़ गया। प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कैंट थाने के उपनिरीक्षक जीपी पांडेय की तहरीर पर प्रीति, भूपेंद्र व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कैंट थाने में तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षक गया प्रसाद पांडेय ने तहरीर दी है कि प्रीति व भूपेन्द्र निवासी मोहल्ला जटवा कालोनी, थाना दिदोली, अमरोहा ने अपना विवाह संस्कार दिनांक 22 जुलाई का होने का उल्लेख करते हुए विवाह संस्कार प्रमाण पत्र की प्रति याचिका में संलग्न कर दंपती सुरक्षा अनुतोष की याचना हाईकोर्ट में किया है। याचिका में हरीशवर्धन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डिडौली अमरोहा ने चार अक्तूबर को जांच आख्या हाईकोर्ट में दाखिल की। इसमें उल्लेख है कि पीएन मिश्रा मंत्री आर्य समाज चौक प्रयागराज की ओर से लिखकर दिया है कि दिनांक 22 जुलाई को याचीगण का विवाह संस्कार नहीं कराया गया और न ही प्रमाण पत्र निर्गत किया गया, विवाह प्रमाण पत्र पूर्णतया फर्जी एवं कूटरचित प्रतीत होता है। इस पर कैंट पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आए थे, जिसमें केस दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही कैंट पुलिस ने फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें