Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCounting of three-tier panchayat elections in Prayagraj continues

प्रयागराज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

प्रयागराज के 23 ब्लॉक में ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सुबह होते ही प्रत्याशी व उनके एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 2 May 2021 11:50 AM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

प्रयागराज के 23 ब्लॉक में ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सुबह होते ही प्रत्याशी व उनके एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन कोविड नियमों का पालन कराने की कोशिश करती रही। हंडिया में कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से मतगणना देर से शुरू हुई।

लॉकडाउन का हवाला देकर समर्थकों को मतगणना स्थल पर आने से रोका गया है लेकिन लोगों की भारी भीड़ जुटी है। कई जगह पुलिस ने लोगों को दौड़ाकर भगाने की कोशिश की। अभी पहले राउंड का ही मतदान चल रहा है। चुनाव ड्यूटी में एक हजार 79 टीमें लगाई गई हैं। दोपहर बाद मतदान के परिणाम आने लगेंगे। बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को प्रयागराज में पहले ही चरण में मतदान हो गया था। दो मई को मतगणना होगी। प्रत्येक प्रत्याशी को एक-एक अभिकर्ता दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें