Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCounseling Crisis Looms for 233 350 D El Ed Seats in UP as High Court Order Complicates Admissions

डीएलएड की काउंसिलिंग फंसेगी, प्रवेश पर संकट

प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 2,33,350 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया में संकट है। 314377 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 14 Oct 2024 07:53 PM
share Share

प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए फिलहाल काउंसिलिंग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार 314377 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 279245 ने फीस जमा की और 278783 अभ्यर्थियों ने आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी की। शासनादेश के अनुसार आवेदकों की मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक 16 अक्तूबर को जारी होनी चाहिए और 17 से 30 अक्तूबर तक प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रस्तावित है। हालांकि हाईकोर्ट ने 30 सितंबर को 12वीं पास अभ्यर्थियों को भी प्रवेश में मौका दिए जाने के आदेश दिए हैं। अब तक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील नहीं हुई है। ऐसे में स्टेट रैंक जारी करना या काउंसिलिंग कराना हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना होगी। ऐसे में फिलहाल बुधवार को रैंक जारी होने के आसार नहीं दिख रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें