मौत से पूर्व कोरोना मरीज मांगता रह गया पानी, वीडियो वायरल
Prayagraj News - कोरोना मरीज को भर्ती करने के नाम पर लाखों रुपये वसूल रहे निजी अस्पतालों का हाल देखकर आपका दिल दहल...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवादाता
कोरोना मरीज को भर्ती करने के नाम पर लाखों रुपये वसूल रहे निजी अस्पतालों का हाल देखकर आपका दिल दहल जाएगा। शनिवार को ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक कोरोना मरीज पानी के लिए अस्पताल में तड़प रहा है। वह पानी मांग रहा है। पानी-पानी चिल्ला रहा है लेकिन लाखों रुपये लेकर अस्पताल में भर्ती करने वालों ने उसे पानी तक नहीं दिया। उसकी हालत देखकर पीड़ित परिवार ने अस्पताल से रेफर तो करा लिया लेकिन उसकी जिंदगी नहीं बचा सके। अब इंसाफ के लिए पीड़ित परिवार ने सीएमओ से मदद की गुहार लगाई है ताकि ऐसे निजी अस्पताल संचालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो सके।
दारागंज के लवकुश सिंह जसरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट थे। पिछले महीने वह कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे सचिन ने टैगोर टाउन स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। बेटे का कहना है कि भर्ती कराने से पहले ही उनसे डेढ़ लाख रुपये जमा कराए गए। इस बीच उनकी तबीयत बिगड़ती गई। डॉक्टरों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने को कहा था। इस बीच जिंदगी और मौत से लड़ रहे लवकुश का एक वीडियो वायरल हुआ। अस्पताल में भर्ती लवकुश का ऑक्सीजन के सहारे इलाज चल रहा था। उन्हें प्यास लगी थी और वह पानी के लिए तड़प रहे थे। पानी-पानी चिल्ला रहे थे लेकिन अस्पताल में कोई भी उन्हें पानी देने वाला नहीं था। आखिर में उन्होंने अपना वीडियो बनाकर घरवालों को भेजा। पानी के लिए तड़प रहे पिता का वीडियो देखकर घरवालों के होश उड़ गए। उसी दिन 21 अप्रैल को अस्पताल में शिकायत करने पहुंचे तो बखेड़ा खड़ा हो गया। आरोप है कि मरीज का मोबाइल छीन लिया गया और उन्हें जबरदस्ती डिस्चार्ज कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया जहां अगले दिन ही उनकी मौत हो गई। लवकुश के बेटे सचिन ने पिता की मौत के बाद अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई और मोबाइल दिलाने के लिए सीएमओ से शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।