कोरोना से प्रभावित हो सकती है पीसीएस मेंस परीक्षा
Prayagraj News - कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ा तो लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस 2019 परीक्षा भी प्रभावित हो सकती...
कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ा तो लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस 2019 परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है। आयोग ने संक्रमण को देखते हुए चार इंटरव्यू और आरओ-एआरओ भर्ती के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन तो स्थगित कर ही दिया है पीसीएस जे 2018 के अभ्यर्थियों को नौ अप्रैल को कापी दिखाना भी स्थगित किया गया है।
स्पष्ट है कि आयोग नौ अप्रैल तक अभ्यर्थियों को आयोग परिसर से दूर रखना चाहता है। पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित है। इससे पूर्व इसकी तमाम तैयारियां भी की जानी हैं। जाहिर है कि अगर कोरोना को लेकर संक्रमण का खतरा थोड़ा भी आगे बढ़ता है तो पीसीएस मेंस परीक्षा प्रभावित हो जाएगी। संक्रमण की वजह से ही आयोग को सारी तैयारी पूरी करने के बाद भी 22 मार्च को प्रस्तावित खंड शिक्षाधिकारी भर्ती परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।
हालांकि आयोग के अफसर इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। अफसरों का बस इतना कहना है कि शासन के आगे जैसे निर्देश होंगे, उसी के मुताबिक परीक्षा के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।