डॉक्टरों के होली मिलन में कोरोना की चर्चा
इंडियन डेंटल एसोसिएशन की प्रयागराज शाखा की ओर से रविवार को होटल युगांतर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
इंडियन डेंटल एसोसिएशन की प्रयागराज शाखा की ओर से रविवार को होटल युगांतर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में फिर से हम लोगों को कोरोना से सचेत रहना चाहिए। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना चाहिए। एसोसिएशन के सचिव डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि हम सभी लोगों को टीका लग गया है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में शामिल सभी डॉक्टरों ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया और एक दूसरे को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ. आशुतोष चौधरी, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अंशुल शुक्ला , डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डॉ. आशीष यादव, डॉ. राज कुमार केसरवानी, डॉ. राहुल शैठ इत्यादि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।