कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, सड़क पर खरीदारों की भीड़
कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अब रोजमर्रा के सामान की खरीदारी को लोग परेशान होने लगे हैं। शनिवार शाम शासन ने कोरोना कर्फ्यू की मियाद...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अब रोजमर्रा के सामान की खरीदारी को लोग परेशान होने लगे हैं। शनिवार शाम शासन ने कोरोना कर्फ्यू की मियाद बढ़ाकर 31 मई तक कर दी। फिर क्या था, रविवार सुबह शहरी झोला लेकर राशन-सब्जी खरीदने निकल पड़े। चूंकि अब अगले आठ दिनों तक बंदी रहनी ही है, ऐसे में गल्ला मंडी, राशन की दुकानों, सब्जी बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी।
चौक, मुट्ठीगंज, नखासकोहना, शाहगंज, लोकनाथ, नूरुल्लाह रोड, चक, कटरा, धूमनगंज, बेनीगंज, खुल्दाबाद आदि इलाकों में राशन की दुकानों, जनरल स्टोर, तेल-घी, गर्म मसाला आदि की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। लोग तेल, साबुन, टूथपेस्ट, वाशिंग पाउडर आदि खरीदने के लिए पैदल दुकानों पर पहुंचने लगे। शाहगंज थाने के सामने थोक गल्ला मंडी से लोग आटा, चावल की बोरियां ले जाते दिखे।
कोरोना संक्रमण कम होता देख लोगों को उम्मीद थी कि अब कोरोना कर्फ्यू में धीरे-धीरे छूट मिलने लगेगी, पर ऐसा हुआ नहीं। एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू की तारीख बढ़ी तो लोगों ने मजबूरन बाजार का रुख कर लिया। यूं तो सब्जी और फल की दुकानों को खोलने की छूट है लेकिन गली-मोहल्लों में हर सब्जी मुनासिब दाम पर नहीं मिलती, इसलिए सुबह मुंडेरा, खुल्दाबाद, बक्शीबांध और लोकनाथ सब्जीमंडी में काफी संख्या में महिलाएं भी खरीदारी को पहुंच गईं। बक्शीबांध मंडी पर भीड़ इस कदर जमा हुई कि पुलिस को पहुंचकर सख्ती दिखानी पड़ी। इसी प्रकार खुल्दाबाद और हिम्मतगंज सब्जीमंडी में भी पुलिस की गाड़ी पहुंचने पर लोगों की आवाजाही कम हुई। खुल्दाबाद में पुलिसकर्मियों ने सब्जी का ठेला लगाने वालों को दूर-दूर कराया ताकि एक जगह पर ज्यादा लोग जमा न हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।