धर्मांतरण के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
Prayagraj News - हनुमानगंज में सरपतीपुर चर्च में चंगाई सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोप में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म संपरिवर्तन के खिलाफ रिपोर्ट...
हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरपतीपुर चर्च में चंगाई सभा से पकड़े गए धर्मांतरण के चारों आरोपियों को सरायइनायत पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने रविवार देर रात अशोक कुमार, मदन बिंद, डॉ मुन्ना लाल निगम व सूरज कुमार वर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम एवं अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया था।
बता दें कि रविवार को चंगाई सभा में मतांतरण की खबर पर सरपतीपुर चर्च पर जमकर हंगामा हुआ था। धर्मांतरण का विरोध करने पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के ऊपर पथराव किया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को थाने उठा लाई थी, लेकिन तहरीर के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रात में भी थाने का घेराव कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।