Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsControversy Erupts Over Mulayam Singh Yadav s Statue at Kumbh Mela

श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराएं तो धुले सपा का पाप : रविंद्र पुरी

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने पर संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है और ऐसे लोगों की प्रतिमा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 Jan 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने पर संतों ने तीखी प्रतिकिया दी है। अखिल भारतीय अखड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि जो लोग प्रतिमा लगवा रहे हैं वो उनका महाकुम्भ में योगदान बताएं। यह वक्त राजनीति करने का नहीं है, लेकिन कारसेवकों पर लाठी और गोलियां चलवाने वालों की प्रतिमा इस प्रकार से नहीं लगानी चाहिए। इन लोगों का बस चले तो आजम खां की प्रतिमा भी लगवा देंगे।

रविंद्र पुरी ने अपने सिर पर जख्म के निशान दिखाकर कहा कि उनकी (मुलायम सिंह यादव की) प्रतिमा को देखकर सनातन धर्मियों को यह टीस सताएगी कि उनके साथ ऐसा करने वाले की प्रतिमा यहां पर लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का पाप तभी धुलेगा जब ये लोग मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराएंगे। वहीं स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाकर कार्यक्रम किए जाने पर आज नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने प्रदेश सरकार, महाकुम्भ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और महाकुम्भ एसएसपी राजेश द्विवेदी से संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें