Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsControversy Erupts at Gazi Miyan Dargah During Ram Navami Procession

गाजी मियां की दरगाह पर लहराया भगवा, नारेबाजी

Prayagraj News - गंगापार के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने भगवा झंडा लहराते हुए आपत्तिजनक नारेबाजी की। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की है, जबकि दरगाह कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 6 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
गाजी मियां की दरगाह पर लहराया भगवा, नारेबाजी

बहरिया/सिकंदरा(प्रयागराज), हिटी। गंगापार के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो सप्ताह पहले दरगाह के मुख्य गेट पर ताला लगने से वहां साप्ताहिक मेला नहीं लगा था, वहीं रविवार को रामनवमी पर निकले जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने दरगाह के मुख्य गेट पर चढ़कर भगवा झंडा लहराते हुए आपत्तिजनक नारेबाजी की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले जुलूस निकल चुका था। सोशल मीडिया पर घटना के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बहरिया इलाके में चैत्र नवरात्र पर रविवार को रामनवमी पर हिंदू संगठनों की ओर से जुलूस निकाला गया। मऊआइमा की तरफ से सैकड़ों की संख्या में युवकों का जुलूस गाजी मियां दरगाह के सामने पहुंचा। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यहां युवकों ने जुलूस रोककर भगवा झंडा लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद तीन-चार युवक भगवा झंडा लेकर दरगाह के मुख्य गेट पर चढ़ गए। युवकों ने आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए आक्रांताओं की दर्शन-पूजन पर रोक लगाने और शासन से गाजी मियां दरगाह को हटवाने की मांग की। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक जुलूस जा चुका था।

वहीं दरगाह पर भगवा झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया व थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा मय फोर्स पहुंच गए। पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। हालांकि इस मामले में दरगाह कमेटी की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

वर्जन :

गाजी मियां दरगाह के मुख्य गेट पर चढ़कर कुछ लोगों के धार्मिक झंडा फहराते हुए नारेबाजी करने की सूचना मिली है। ड्यूटी पर तैनात लापरवाह पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर भी विधिक कार्रवाई होगी। - कुलदीप सिंह गुनावत, डीसीपी गंगानगर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें