Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsContaminated Water Supply Troubles Residents of Harwara Dhuman Ganj

हरवारा में दूषित जलापूर्ति से लोग परेशान

Prayagraj News - धूमनगंज के हरवारा में लोग दूषित जलापूर्ति से परेशान हैं। नलों से गंदा पानी आ रहा है और नगर निगम ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सीवर और पेयजल लाइन जुड़ गई है, जिससे लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
हरवारा में दूषित जलापूर्ति से लोग परेशान

धूमनगंज के हरवारा में दूषित जलापूर्ति से लोग परेशान हैं। घरों के नलों से गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। शिकायत पर पिछले दिनों नगर निगम के लोग आए और पानी का सैंपल लेकर चले गए, लेकिन दूषित जलापूर्ति को रोकने के लिए कोई पहल नहीं की। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों यहां से जा रही जेसीबी गुजरने से सड़क धंस गई थी। इससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क को बनाने और गड्ढे को पाट दिया गया लेकिन पाइप लाइन दुरुस्त नहीं किया गया। वहां से गुजर रही सीवर लाइन से पेयजल की पाइप लाइन कनेक्ट हो जाने के कारण घरों में गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य परवीन बेगम, राजू, मो. सरफराज, मो.शहजादे, शन्नों बेगम,परवीन, अफाक अहमद, मो. फैसल, इमरान, रिजवान, उजैर अहमद, मो. हसन, आसमा बेगम, एयाज अहमद, रूही, सायरा बेगम आदि ने बताया कि शिकायत के बावजूद दूषित जलापूर्ति की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लोग पेट संबंधी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें