हाईटेंशन करंट से मिस्त्री की मौत, चक्काजाम
Prayagraj News - झूंसी के रहिमापुर में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री महेश कुमार चौहान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गोरखपुर राजमार्ग पर चक्का जाम कर...
झूंसी/हनुमानगंज, हिटी। झूंसी थानाक्षेत्र के रहिमापुर में एक मकान में एसीपी पैनल लगा रहा मिस्त्री छज्जे के सामने से गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साई भीड़ ने शव को हटाने नहीं दिया। परिजनों के पहुंचने पर भीड़ ने गोरखपुर राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया और घटनास्थल पर डीएम, कमिश्नर को बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब सात घंटे तक चले हंगामे के बाद भीड़ को पुलिस समझाने में कामयाब हो सकी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
फूलपुर इलाके के बरना अरवांसी गांव निवासी इंद्रराज सिंह का 22 वर्षीय पुत्र महेश कुमार चौहान रहिमापुर में एक निर्माणाधीन मकान में सजावट का काम कर रहा था। शनिवार सुबह 9 बजे वह एसीपी का पैनल लगा रहा था तभी बरामदे के सामने से गुजरे हाई टेंशन तार से उसका हाथ छू गया। वह कुछ ही देर में बेदम होकर छज्जे पर तारों के बीच लटक गया। साथ में काम कर रहे चचेरे भाई मोहित ने बचाने का प्रयास तो किया किंतु हाई वोल्टेज करंट की वजह से कुछ न कर सका। मौत की सूचना पर महेश के गांव से दर्जनों लोग घटनास्थल पहुंच गए। छज्जे पर शव को लटकते देख जुटी भीड़ ने हंगामा करते हुए अंदावा-गोरखपुर राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। चक्काजाम हटवाने के लिए पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह को भेजा गया किंतु वे सफल नहीं हो सके।
परिजन बिना रिपोर्ट दर्ज हुए शव उठाने को राजी नहीं हो रहे थे। घंटों अफरातफरी और हंगामा चलता रहा। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जाम में कई स्कूली वाहन और एंबुलेंस को फंसी देख किसी तरह उन्हें निकाला गया। शाम 3 बजे के करीब एसीपी दारागंज विमल किशोर मिश्रा और झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों और भीड़ को समझाते हुए 4 बजे के करीब शव को घटनास्थल से हटाकर कब्जे ले लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गृह स्वामी रवि यादव एवं अनिल यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।