Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजConstruction Halted on River Front Road in Prayagraj Due to Lawyer Assault Incident

मजदूरों के भागने से रिवर फ्रंट रोड का निर्माण अटका

प्रयागराज में 17 नवंबर को अधिवक्ता के साथ ठेकेदार के लोगों की मारपीट के कारण रिवर फ्रंट रोड का निर्माण कार्य रुका हुआ है। मजदूरों ने डर के कारण काम करने से मना कर दिया है, जिससे 10 दिसंबर तक काम पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 25 Nov 2024 06:05 AM
share Share

प्रयागराज। अधिवक्ता के साथ ठेकेदार के लोगों की 17 नवंबर को हुई मारपीट के कारण सलोरी और नागवासुकि मंदिर के बीच रिवर फ्रंट रोड का निर्माण अटक गया है। घटना के बाद डर के कारण मजदूर रोड का काम करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में 10 दिसंबर तक रिवर फ्रंट रोड का निर्माण कार्य पूरा होना मुश्किल हो गया है। घटना के पहले निर्धारित समय पर रोड का काम पूरा करने के लिए औसत 200 मजदूर लगे थे। घटना के बाद 18 नवंबर से मजदूरों ने काम रोक दिया। कुछ मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार अधिवक्ता की हत्या में फंस गया है। ऐसे में काम करें तो दिहाड़ी कौन देगा। मजदूरों के दूसरे वर्ग का कहना है कि रोड पर जान जोखिम में डालकर काम नहीं कर सकते।

सात दिन से काम रुका है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। मुख्यमंत्री रिवर फ्रंट रोड का काम भी देख सकते हैं। मुख्यमंत्री के प्रयागराज दौरे को लेकर सिंचाई विभाग के इंजीनियरों की नींद उड़ी हुई है। 10 दिसंबर तक रोड का निर्माण पूरा करना है।

सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि रोड का काम पूर्व की भांति कराने के लिए मजदूरों को सुरक्षा देने की मांग की गई है। मुख्य अभियंता के मुताबिक मेला प्रशासन से मिली डेडलाइन के अंदर काम पूरा करने की कोशिश हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें