कांग्रेस ने नॉर्मलाइजेशन को बताया अवैधानिक
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र 'अंशुमन' ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-प्री एवं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षाओं में...
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र 'अंशुमन' ने बुधवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा। इसमें बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री एवं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन को लागू करना अवैधानिक है। इसी संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय ने बीते सात नवंबर को प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया था। इसमें विज्ञापन के बाद परीक्षाओं में कोई संशोधन अवैधानिक होगा। विज्ञापन के मुताबिक ही जो नियम व शर्तें बनाई जाती है, उसी के आधार पर परीक्षा वैधानिक होती है। वहीं, शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलित अभ्यार्थियों पर कार्रवाई का पार्टी विरोध करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।