आंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ की कांग्रेस ने निंदा की
Prayagraj News - प्रयागराज में कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी और अशोक पटेल ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ की गई छेड़छाड़ की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि अराजक ताकतों ने बाबा साहब का अपमान किया है और दोषियों...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुजैल हाशमी और जिला कांग्रेस कमेटी यमुनापार के अध्यक्ष अशोक पटेल ने हाईकोर्ट चौराहा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ की गई छेड़छाड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है। अध्यक्षद्वय ने प्रतिमा स्थल का निरीक्षण कर आरोप लगाया कि संविधान विरोधी अराजक ताकतों ने बाबा साहब का अपमान किया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने का निर्देश देने की अपील भी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।