पीसीएस प्री 2020 को लेकर बनी असमंजस की स्थिति

लॉकडाउन की वजह से लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम तो प्रभावित हुआ ही, पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा भी प्रभावित हो गई। और अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की खबरों के साथ पीसीएस एवं एसीएफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 April 2020 02:49 PM
share Share

लॉकडाउन की वजह से लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम तो प्रभावित हुआ ही, पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा भी प्रभावित हो गई। और अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की खबरों के साथ पीसीएस एवं एसीएफ तथा आरएफओ 2020 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनने लगी है।

आयोग ने 10 जनवरी को जारी वर्ष 2020 के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस एवं एसीएफ तथा आरएफओ 2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 21 जून की तिथि तय की है। लेकिन अभी तक इसका नोटिफिकेशन (विज्ञापन) जारी नहीं हो सका है। आयोग अपनी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए कम से कम एक माह का वक्त देता है। लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ने की स्थिति में इस भर्ती का विज्ञापन मई में ही जारी हो सकेगा। अगर विज्ञापन के लिए मई का पहला सप्ताह भी मान लें तो ऑनलाइन आवेदन जून के पहले सप्ताह तक लिए जाएंगे। ऐसी स्थिति में 21 जून को प्रारंभिक परीक्षा कराने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश पत्र जारी करने और फिर सेंटर सहित परीक्षा के अन्य इंतजाम में समय लगता है।

आयोग ने लॉकडाउन की वजह से चार भर्ती परीक्षाएं स्थगित की हैं। इनमें खंड शिक्षाधिकारी, कम्प्यूटर सहायक, पीसीएस 2019 मेंस और आरओ-एआरओ 2016 प्री परीक्षा शामिल है। लॉकडाउन हटने के बाद इन परीक्षाओं को जल्द से जल्द कराना भी आयोग की प्राथमिकता होगी। हालांकि आयोग के अफसर इस बारे में अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। इनका बस इतना कहना है कि लॉकडाउन हटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रतियोगी छात्रों को लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए परीक्षा की तैयारी पर फोकस करना चाहिए।

1462 पदों पर होना है चयन

पीसीएस 2018 और पीसीएस 2019 में डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के विभिन्न प्रकार के 1462 पदों पर चयन होना है। इसमें सर्वाधिक 988 पद पीसीएस 2018 में हैं जबकि पीसीएस 2019 में 474 पद हैं। पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में हो चुकी है जबकि पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें