Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCompletion of 80 Construction Projects at Prayagraj Kumbh Hospitals

बेली में रैन बसेरा बनकर तैयार, तीमारदारों को होगी सहूलियत

प्रयागराज में महाकुम्भ के तहत सरकारी अस्पतालों में कई निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि, निर्माण एजेंसी ने संबंधित अस्पतालों को हैंडओवर नहीं किया है। बेली...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 11:28 AM
share Share

प्रयागराज। महाकुम्भ के तहत सरकारी अस्पतालों ने कई निर्माण परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। इसमें 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि निर्माण एजेंसी की ओर से संबंधित अस्पताल को हैंडओवर नहीं किया गया है। पूरी हो चुकी परियोजनओं में टीबी अस्पताल में पांच प्राइवेट वार्ड, लान्ड्री, बेली अस्पताल में रैन बसेरा, दो शौचालय, कॉल्विन में प्राइवेट वार्ड, डफरिन में रैन बसेरा, मुख्य द्वार और लान्ड्री शामिल है। बेली अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके अखौरी के अनुसार रैन बसेरा के हैंडओवर होते ही तीमारदारों को रहने के लिए आवंटित कर दिया जाएगा। रैन बसेरा में नीचे पार्किंग दूसरे तल पर 40 कमरे हैं। इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों व तीमारदारों को काफी सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें