अनुशासन ही स्काउट-गाइड का मूलमंत्र
केपी ट्रेनिंग कॉलेज में सात दिनी स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। प्राचार्य अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट गाइड का मूल मंत्र समाज सेवा की भावना को सुदृढ़ करना है। प्रशिक्षण में स्काउट...
केपी ट्रेनिंग कॉलेज में सात दिनी स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्य अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट गाइड का मूल मंत्र समाज सेवा की भावना को मुखरित कर आत्म अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करना है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, गांठ बंधन, लट्ठा, चादर और रस्सी से टेंट बनाना बताया। इस अवसर पर प्रांजल मिश्रा, प्रो. प्रियंका सिंह, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ. अतुल, प्रो. राजेश कुमार पांडे, प्रो. नमिता साहू, डॉ. संतोष पाल, डॉ. विक्रांत भास्कर, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।