Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCommissioner Vijay Vishwas Pant Inspects Construction Quality Standards

नाली और पोल फाउंडेशन निर्माण में मिली गड़बड़ी

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क निर्माण, चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण में कई मानक अनुपालन में कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 08:26 PM
share Share

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण, चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों की गुणवत्ता व मानकों को परखा। शिवकुटी पुलिस चौकी से गंगा किनारे तक नाली व सड़क निर्माण कार्य, लखनऊ-फाफामऊ रोड तिराहे का चौड़ीकरण, फाफामऊ-सहसों मार्ग का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण समेत अन्य कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाई गई। नाली का अलाइनमेंट, स्लोप ठीक नहीं था। सरिया और सामग्री का अनुपात ठीक नहीं पाया। इलेक्ट्रिक पोल के लिए बनाए गए फाउंडेशन के मिक्सचर का अनुपात भी मानकों पर खरा नहीं उतरा। वहीं, हैमर मशीन से स्ट्रेंथ टेस्टिंग पर फाउंडेशन की स्ट्रेंथ मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। इस पर मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें