आयोग ने टाल दिए इस माह होने वाले चार इंटरव्यू
Prayagraj News - कोरोना के खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस माह होने वाले चार इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 के अभ्यर्थियों के अभिलेखों के...
कोरोना के खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस माह होने वाले चार इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 के अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन को भी टाल दिया गया है। पीसीएस जे 2018 के अभ्यर्थियों को कॉपियां भी नहीं दिखाई जाएंगी।
प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता सिविल के लिए इंटरव्यू 23 से 25 मार्च तक होना था, जिसे टाल दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पीडियाट्रिक्स के लिए 25 से 27 मार्च तक होने वाला इंटरव्यू भी नहीं होगा। उच्च शिक्षा विभाग में प्रवक्ता अर्थशास्त्र के लिए 25 मार्च और प्रवक्ता भूगोल के लिए 26 मार्च को होने वाले इंटरव्यू को भी स्थगित कर दिया गया है।
26 मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले आरओ-एआरओ 2017 के सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि इंटरव्यू और अभिलेख सत्यापन की तिथि आगे जारी की जाएगी।
अभिलेख देने, जानकारी लेने न आएं
परीक्षा नियंत्रक ने अपील की है कि अभ्यर्थियों को आयोग में जो भी अभिलेख भेजने हों, उसे वे पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के भीतर भेजें। इसके लिए आयोग में न आएं। किसी भर्ती से जुड़ी या कोई अन्य जानकारी लेने के लिए भी अभ्यर्थी आयोग में न आएं, इस बारे में जानकारी वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी।
नहीं दिखाई जाएंगी कॉपियां
आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश पर पीसीएस जे 2018 के अभ्यर्थियों को उनकी कॉपी दिखाने के लिए 26 मार्च एवं 9 अप्रैल की तिथि तय की थी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कॉपियां अभी नहीं दिखाई जाएंगी। कॉपी दिखाने की अगली तिथि तय कर उसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट देखते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।