Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsComedy Poetry Conference Held in Prayagraj with Renowned Poets
हास्य रचनाओं से श्रोताओं का गुदगुदाया
Prayagraj News - प्रयागराज के साईं धाम अपार्टमेंट में शनिवार को हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हृदयनारायण अंजान, योगेश झमाझम, नज़र इलाहाबादी जैसे कवियों ने गीत, गजल और हास्य रचनाओं से श्रोताओं का...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 16 March 2025 11:21 AM
प्रयागराज। साईं धाम अपार्टमेंट राजरूपपुर में शनिवार को हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर कवियों ने गीत, गजल व हास्य रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। कवियों में हृदयनारायण अंजान, योगेश झमाझम, नज़र इलाहाबादी, प्रीता बाजपेई, राजेन्द्र कुमार शुक्ल शामिल रहे। जयंतो डे, संजय श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार माहेश्वरी, एपी सिंह, आलोक कनौजिया, महेश सक्सेना, अतुल श्रीवास्तव, कल्पना माहेश्वरी मौजूद रहे। संचालन मिली श्रीवास्तव आभार ज्ञापन मनीष रूंगटा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।