कर्नलगंज पुलिस ने अधिवक्ता को भेजा जेल

सलोरी में युवती की मौत के बाद कर्नलगंज पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या के आरोप में अधिवक्ता पति अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने युवती के पति, ससुर समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 28 Oct 2020 10:52 PM
share Share

सलोरी में युवती की मौत के बाद कर्नलगंज पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या के आरोप में अधिवक्ता पति अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने युवती के पति, ससुर समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की है।

रानीगंज, प्रतापगढ़ निवासी शिक्षक राधेश्याम मिश्रा ने 2019 में अपनी 29 वर्षीय बेटी श्रद्धा की शादी सलोरी निवासी अधिवक्ता अभिषेक पांडेय से की थी। बीते सोमवार दोपहर श्रद्धा ने फांसी लगाकर जान दे दी। श्रद्धा के घरवालों ने उसके पति अभिषेक समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज करा दी। कर्नलगंज पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी पति अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। श्रद्धा के परिजनों ने अधिवक्ता समेत अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि हुई थी। इस मुकदमे की जांच सीओ कर्नलगंज कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें