Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCollage Competition at Allahabad University Vision for Developed India 2047

कोलाज में अनन्या, अनुष्का, जाह्नवी, खुशी, आस्था की टीम विजेता

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने बीएएलएलबी (ऑनर्स) के छात्रों के लिए ‘कोलाज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया। प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया और विजेता टीम में अनन्या मिश्रा, अनुष्का गौड़,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 11 Nov 2024 08:09 PM
share Share

प्रयागराज, कार्यालय संवाददााता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ओर से सोमवार को बीएएलएलबी (ऑनर्स) के छात्रों के लिए ‘कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘कोलाज प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय ‘विकसित भारत 2047 के प्रति हमारा दृष्टिकोण था। प्रतियोगिता बीएएलएलबी (ऑनर्स) के नई बिल्डिंग के कॉन्फ्रेंस हाल में हुई। डॉ. सचिन सैनी प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।

प्रतियोगिता में अनन्या मिश्रा, अनुष्का गौड़, जाह्नवी तिवारी, खुशी यादव और आस्था सिंह का टीम विजेता रही। महेश्वेता गर्नाइक, श्रेया भाष्कर और अद्वितिया की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, रिया कृष्णन, खुशबू यादव, पीयूष कुमार, उत्कर्ष मिश्रा और स्वयं गुप्ता की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को डीन विधि संकाय प्रो. आदेश कुमार ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. सोनल शंकर, डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. अनुराग दीपक वर्मा, डॉ. ब्रिजेश कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. मुक्ता वर्मा, डॉ. स्मिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें