Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCMP Degree College Honors Top Scholars with Gold Medals in Cultural Event

श्रेया को मिला बाबू महादेव प्रसाद स्वर्ण पदक

Prayagraj News - प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कॉलेज में मेधावियों को पदक से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. केपी श्रीवास्तव रहे। श्रेया मिश्रा को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक दिया गया। अन्य 41...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
श्रेया को मिला बाबू महादेव प्रसाद स्वर्ण पदक

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सीएमपी डिग्री कॉलेज के विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को पदक से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव रहे। अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने किया और अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिव तांडव, प्रयागाष्टम, स्वच्छता गीत और गंगा आरती की खूबसूरत प्रस्तुतियां सभी का मन मोह लिया। श्रेया मिश्रा को सभी संकायों में स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर बाबू महादेव प्रसाद स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त प्रशांत, गौतम, श्वेता, मानसी, आकांक्षा, सत्यम, विकास, गौरव सहित 41 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। संचालन प्रो. सरिता श्रीवास्तव एवं डॉ. दीप्ति विष्णु ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रो. अर्चना खरे ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें