पवेलियन देख सीएम बोले, प्राचीन संस्कृति का करा रहा एहसास
Prayagraj News - सीएम योगी आदित्यनाथ ने कलाग्राम का दौरा किया, जहाँ उन्होंने एनसीजेडसीसी पवेलियन और अनुभूति केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने कुम्भ यात्रा की ऑडियो-वीडियो प्रदर्शनी देखी और कलाकारों से बातचीत की। सीएम ने...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर सात स्थित कलाग्राम का रविवार को भ्रमण किया। उन्होंने एनसीजेडसीसी पवेलियन, अनुभूति केंद्र को देखा। जहां कुम्भ यात्रा को ऑडियो-वीडियो माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों की लोक संस्कृति पर केंद्रित प्रस्तुति देखी। कलाकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु महाकुम्भ के विषय में जानना चाहता हो, उसे समझना चाहता हो, उसे यहां जरूर आकर देखना चाहिए। कलाग्राम प्रत्येक श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने वाला है। यहां उनका न सिर्फ कुम्भ व महाकुम्भ से बल्कि भारत की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पहचान से साक्षात्कार होगा। सीएम ने अनुभूति केंद्र भी देखा, जहां कुम्भ यात्रा को ऑडियो-वीडियो माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। सीएम ने कलाग्राम को भव्यता प्रदान करने के लिए संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद दिया। एनसीजेडसीसी के प्रभारी निदेश आशीष गिरि ने सीएम का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।