संगम तट से स्वच्छता का संदेश देंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को प्रयागराज में संगम तट पर स्वच्छता का संदेश देंगे। इस अवसर पर वे स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित भी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार इस बार महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम तट से स्वच्छता का संदेश देंगे। सीएम 25 नवंबर को भी प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान सीएम स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित भी कर सकते हैं। मेला प्राधिकरण ने इस कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार इस बार महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर जोर दे रही है। तैयारियों को तेज कर दिया गया है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने पिछले दिनों शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के लिए अभियान भी चलाया है। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम में सीएम संगम तट पर स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के लिए संदेश देंगे और यहां की तैयारियों को भी देखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।