Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजCM Yogi Adityanath to Promote Cleanliness at Sangam on November 25

संगम तट से स्वच्छता का संदेश देंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को प्रयागराज में संगम तट पर स्वच्छता का संदेश देंगे। इस अवसर पर वे स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित भी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार इस बार महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 21 Nov 2024 06:54 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम तट से स्वच्छता का संदेश देंगे। सीएम 25 नवंबर को भी प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान सीएम स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित भी कर सकते हैं। मेला प्राधिकरण ने इस कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार इस बार महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर जोर दे रही है। तैयारियों को तेज कर दिया गया है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने पिछले दिनों शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के लिए अभियान भी चलाया है। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम में सीएम संगम तट पर स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के लिए संदेश देंगे और यहां की तैयारियों को भी देखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें