Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजClosure of Online Refresher Course on Mathematics and Its Applications at Allahabad University
गणित के विकास की जानकारी दी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में यूजीसी-मालवीय मिशन द्वारा ‘गणित एवं उसके अनुप्रयोग’ विषय पर ऑनलाइन पुनश्चर्या कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हुआ। इसमें 20 राज्यों के 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 19 Nov 2024 07:14 PM
Share
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में यूजीसी-मालवीय मिशन ट्रेनिंग सेंटर की ओर से ‘गणित एवं उसके अनुप्रयोग विषय पर ऑनलाइन पुनश्चर्या कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। प्रो. आरपी शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम में उच्च शिक्षा और शोध संस्थानों के 32 प्राध्यापकों ने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में 20 राज्यों के 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस शुक्ल ने गणित विषय के विकास के बारे में बताया। मुख्य अतिथि प्रो. रामजी लाल रहे। इस अवसर पर प्रो. बेचन शर्मा, डॉ. अनूप कुमार सिंह, डॉ. ज्ञान चंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।