Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCleanliness Drive Launched at Sangam After Maha Kumbh 15 000 Workers Mobilized

15 दिनों तक रोजाना चमकाएंगे संगम तट

Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संगम तट पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। महाकुम्भ के बाद सफाई के लिए 15 हजार स्वच्छता मित्रों और 2 हजार गंगा सेवा दूतों की टीम काम कर रही है। अगले 15 दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 28 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
15 दिनों तक रोजाना चमकाएंगे संगम तट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शुक्रवार को संगम तट पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया। ओएसडी आकांक्षा राना के नेतृत्व में सुबह ही सफाईकर्मी और गंगा दूत सफाई अभियान में जुट गए। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। अब जबकि महाकुम्भ समाप्त हो चुका है तो सफाई की जरूरत है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो उन्होंने खुद अरैल तट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और 15 दिनों तक अभियान चलाने का निर्देश दिया। सीएम के कार्यक्रम के अगले दिन ओएसडी आकांक्षा राना के निर्देश पर 15 हजार स्वच्छता मित्रों और दो हजार गंगा सेवा दूतों ने निरंतर गंगा और मेला क्षेत्र को साफ और स्वच्छ करने का काम शुरू किया। ओएसडी ने बताया कि अगले 15 दिनों में निरंतर संगम घाटों, मेला क्षेत्र, मंदिरों और स्थाई व अस्थाई सड़कों को साफ और स्वच्छ करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में लगाए गए 1.5 लाख अस्थाई शौचालयों को भी हटाया जाएगा। मेला क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण नैनी स्थित बसवार प्लांट में किया जाएगा। इसके साथ ही जल निगम नगरीय और ग्रामीण की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन और विद्युत विभाग की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को भी मेला क्षेत्र से हटाने का कार्य शुरू हो गया है। मेला क्षेत्र में लगाए गए साधु-संन्यासियों और कल्पवासियों के टेंट और पंडाल हटाए जा रहे हैं। साथ ही नगर निगम प्रयागराज शहर को हरित, साफ और स्वच्छ बनाने का कार्य सुचारू रूप से कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें