जलकुंभी को साफ कर बनाया औषधीय पार्क
प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल परिसर में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कॉलेज के छात्रों ने जलकुंभी को साफ करके औषधीय पार्क विकसित किया। प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने...
प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल परिसर में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के पीछे जिस स्थान पर जलकुंभी थी उसे साफ करके औषधीय पार्क के रूप में विकसित किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के पीछे स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। प्राचार्य ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए कॉलेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य डॉ. श्वेता रानी, ज्योति श्रीवास्तव, मोनिका पाल, भावना सिंह, नीलम पाल, शाहीन जहान मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।