जमीन के टुकड़े के लिए भिड़े दो आश्रम के संत
Prayagraj News - झूंसी में शुक्रवार को एक जमीन के टुकड़े को लेकर दो आश्रमों के संतों में विवाद हो गया। एक आश्रम के संत जब जमीन पर कब्जा करने पहुंचे, तो दूसरे आश्रम के संत भी वहां आ गए। बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई,...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 6 Dec 2024 09:17 PM
झूंसी। नई झूंसी में एक जमीन के टुकड़े को लेकर दो आश्रमों के संत शुक्रवार को आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। संतों में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। गंगातट पर स्थित एक जमीन के दुकड़े पर काफी दिनों से दो आश्रमों के संत दवा ठोंक रहे हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को एक आश्रम से कुछ संत उस जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो दूसरे आश्रम से भी काफी संख्या में संत पहुंच गए। पहले बहस हुई फिर मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सूर्यकांत सिंह ने किसी तरह सभी को समझा कर मामला शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।