बाइक और स्कूटी में भिड़ंत, दुकानदार की मौत
Prayagraj News - परेड मैदान पर मंगलवार को बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दुकानदार की मौत हो...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
परेड मैदान पर मंगलवार को बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दुकानदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दारागंज पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। हादसे की खबर मिलते ही दुकानदार के परिवार में कोहराम मचा रहा।
दारागंज निवासी 45 वर्षीय पंकज गुप्ता किराना की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि पंकज मंगलवार सुबह घर से संगम जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। रास्ते में परेड मैदान पर काली सड़क पर स्कूटी में किसी बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार हादसे के बाद गाड़ी लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची दारागंज पुलिस ने पंकज को उपचार के लिए उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।